तीसरी आँख के सामने हिंसात्मक कदम भारी
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर तीसरी आँख के सामने हिंसात्मक कदम भारी पड़ जाता है।कुछ यही देखने को मिला मऊरानीपुर के एक पेट्रोल पंप पर जहां सेल्समैन और एक ग्राहक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।जिसकी पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर के लक्ष्मण दास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने आए युवक का सेल्समैन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद जो कुछ हुआ वह पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।बताया गया है कि पहले युवक ने अपनी गाड़ी में तेल डलवाया।इसी दौरान किसी बात को लेकर सेल्समैन ने कुछ ऐसा कह दिया कि ग्राहक को बर्दास्त नहीं हुआ और फिर दोनो के बीच पहले गाली गलौच हुआ और फिर ग्राहक ने सेल्समैन की वहीं मारपीट शुरु कर दी। आप तस्वीरों में साफ देख सकते हें कि सेल्समैन ने पहले ग्राहक की काॅलर को पकड़ा है इसके बाद ग्राहक ने सेल्समैन को पीट दिया। यह विवाद कुछ देर तक चलता रहा जिसमें अन्य पेट्रोल पंप कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और विवाद को खतम कराने का प्रयास किया। फिलहाल सेल्समैन ने सीसीटीवी फुटेज के साथ मऊरानीपुर कोतवाली पुलिसकर कार्यवाही की गुहार लगायी है। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें