ताला तोडक़र सरकारी राशन की दुकान से की चोरी


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार     


* नगदी, चावल की बोरियां व आवश्यक दस्तावेज ले गए चोर


कोंच। सरकारी राशन की दुकान का ताला तोडक़र चोर नगदी सहित चावल की बोरियां व आवश्यक दस्तावेज चोरी कर ले गए हैं। नगर के मोहल्ला गोखले नगर के सरकारी राशन की दुकान के विक्रेता महेन्द्र कुमार राठौर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शनिवार की रात्रि चोर राशन की दुकान में लगे ताले को तोडक़र अंदर घुस गए और गोलक में रखे 1800 रुपए, चावल की चार बोरियों सहित आवश्यक दस्तावेज चोरी कर ले गए और गोलक दुकान के बाहर चबूतरे पर फेंक गए। महेंद्र ने पुलिस को बताया कि सुबह मोहल्ले के लोगों ने घटना को लेकर उन्हें सूचना दी तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला। महेंद्र ने पुलिस से उक्त घटना को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया