सरकार के तमाम प्रयास के बाबजूद भी होम क्वारेंटीन लोग बाजारो मे खुलेआम घूम रहे
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। नगर में शासन प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी लोग नहीं हो रहे हैं होम क्वारेन्टीन नियमो का उडाया जा रहा माखौल। जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ रही है।
शासन प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव तथा संक्रमित लोगो के लिये तमाम प्रचार प्रसार किये जा रहे।इतना ही इस बीमारी से पीडितो को बचाने के लिये पैसा खर्च भी कर रही है।लेकिन इसके बावजूद भी नगर के लोग कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते नगर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 120 पहुंच गई है। नगर के कुछ मोहल्ले गणेश जी, पुरानी नझाई, बापूसाहब, भवानी राम समेत कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां पर कुछ लोगों को होम क्वारेन्टीन किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी उनके घर परिवार के लोग बाजार में घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो बाजार खरीदारी करने आते हैं उन्हे ऐसे लोगो से कोरोना से संक्रमित होने की आशंका बढ़ रही है। जब इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी गुलाब सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि अगर ऐसा है तो कड़ाई से नियम का पालन करायेगे साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लायेगें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें