रंगविरंगी लाइटों से जगमगाया करता था नगर
मऊरानीपुर से रवि परिहार
नगर पंचायत द्वारा नगर में लाइटिंग सजावट में कटौती की गई है।
जहां एक तरफ नगर रंगविरंगी लाइटों से जगमगाया करता था, एवं हर तरफ बुंदेलखण्डी लोक गायकी की आबाज आज के दिन सुनाई पड़ती थी बहीं इस बार आधे नगर में जहां ट्रांसफार्मर फुकने से विधुत विभाग की लापरवाही के चलते अंधेरा है तो दूसरी तरफ नगर का नजारा आम दिनों की तरह नजर आ रहा है.शासन द्वारा लोगों की सुरक्षा दृष्टिकोण से सामूहिक रूप से कार्यक्रम करने पर गाइड लाइन जारी की गई थी न कि परंपरा को विलुप्त करने की यदि नगर पंचायत प्रशासन सूझबूझ दिखाता तो आज नगरबासिंयों में उतनी मायूसी न छाती जितनी कि घुप्प अंधेरे और नगर में सजाबट लाइटों में कटौती के बाद छाई है।गौरतलब यह है कि लाकडाउन और कौरोना गाइडलाइन के बाबजूद जनआश्था को जिंदा बनाये रखने के लिये पिछले दिनों भले ही अयोध्या नगरी में आबाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था मगर अयोध्या नगरी को सजाने और लाइटिंग में प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें