पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
माधौगढ़ (जालौन)। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया , पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों की पुलिस ने जमकर क्लास ली। कोतवाल ने तीन सवारी, तेज रफ्तार और बिना हेलमेट के वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देकर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी गयी साथ ही बिना मास्क घूम रहे लोगों पर जुर्माना भरने की कार्यवाही की गयी इस वाहन चैकिंग अभियान में कस्बा इंचार्ज अशोक यादव , उपनिरीक्षक जितेन्द्र , मो० बसीम , योगेन्द्र सिंह , सिपाही राहुल , पंकज सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें