प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले मे कामन फैसिलिटी सेन्टर बना रही है जिससे माटी कला के कामगारों को लाभ मिलेगा--धर्मवीर प्रजापति
फोटो- राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति पत्रकारों से बात करते हुए २-मंत्री जी सभासद भारत सिंह को गणेश प्रतिमा भेंट करते हुए
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन)। प्रदेश सरकार द्वारा माटी कला को बढा़वा देने के लिए प्रत्येक जनपद में कामन फैसिलिटी सेंटर बनाए जा रहे है। जिसमें सरकार के द्वारा नि:शुल्क मशीनरी प्रदान की जाएगी। जिससें माटी कला के कामगारों को लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं माटी कला बोर्ड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने सहकार भारती के जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के रामगंज स्थित आवास पर पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान कही। मंत्री जी ने बताया कि इसके सेंटर की स्थापना के लिए जनपद स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सभी जनपदों में आधुनिकता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके उपरांत लाभार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेगे माटी कला के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 25 प्रतिशत तथा केन्द्र सरकार की तरफ से 35 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही माटी कला से जुड़े परिवारों के लिए मिट्टी के पट्टे की व्यवस्था की जा रही है तथा जनपद में दो दिवसीय कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगे तथा सहकार भारती के विभिन्न कार्यक्रमो में सहभागिता करेगे। वार्ता से पूर्व किलाघाट में तीन मंडलों के मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण में आधुनिक कला के विषय विशेषज्ञ एवम् प्रशिक्षण में सुधार के निर्देश दिए पत्रकार वार्ता में कालपी क्षेत्र के विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डा०प्रवीण सिंह जादौन, विश्व हिन्दू महासंघ के जिला प्रभारी ओमकार सिंह सेंगर, अरुण कुमार प्रजापति प्रधान सिम्हारा कासिमपुर, सोबरन सिंह प्रधान पाल, भारत सिंह यादव सभासद, सुबोध द्विवेदी, हर्षित खन्ना, रवीन्द्र सिंह परमार, संतोष सिंह सभासद, रवि तिवारी एड०, दीपू चतेला आदि उपस्थित थे। कालपी। सहकार भारती द्वारा उत्तर प्रदेश माटी कला के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति का कालपी यमुना पुल पर स्वागत किया गया तथा राज्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा नगरपालिका परिषद कालपी से चौथी बार सभासद निर्वाचित जिला योजना के सदस्य भारत सिंह यादव से परिचय प्राप्त करने के बाद उनके वरिष्ठत्म होने पर राज्यमंत्री द्वारा उन्हें माटी कला से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा को भेट स्वरूप देकर उन्हें सम्मानित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें