पशुबिभाग की लापरबाही के चलते पशुओ के टीकारण मे हो रही हीलाहबाली
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। बरसात के दौरान पशुओं के लगने वाले टीके स्थानीय पशु अस्पताल की लापरवाही के चलते अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं लगे है। जिससे पशुओं में पनपने वाले संक्रमण रोग की आशंका से पशुपालन परेशान है। पशुपालकों ने उपजिलाधिकारी से टीकाकरण करवाये जाने की मांग की।
बरसात के दौरान पशुओं में पनपने वाले संक्रमण रोग गलघोटू, मुंह पका, खुर पका आदि के रोकथाम के लिए टीकाकरण का कार्य किया जाता है जबकि इस समय बरसात के कुछ ही दिन ही शेष रह गये हैं और अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का कार्य नहीं हो पाया है। खनुआ, गिधौसा, कैंथ आदि गांव के पशुपालकों ने बताया कि पशुओं में इस प्रकार के रोग के आसार दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन अभी तक टीकाकरण न होने से हम सभी लोग पशुओं को लेकर चिंतित हैं। जालौन में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी की लापरवाही के चलते टीकाकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी गुलाब सिंह से मांग करते हुए कहा कि टीकाकरण का कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें