मऊरानीपुर संक्षिप्त समाचार...
मऊरानीपुर से रवि परिहार
बगैर बिजली के अंधेरे में गुजर बसर करने को मजबूर ग्रामीण
मऊरानीपुर ग्राम पंचायत धायपुरा में लगा सौ केवीए का विधुत ट्रांसफार्मर बदलते ही खराब हो गया जिससे ग्रामीण एक माह से बगैर बिजली के अंधेरे में गुजर बसर करने को मजबूर है।परमानंद पाठक,प्रमोद खरे, जमुना गुप्ता,अरविन्द खरे,रमेशचंद गुप्ता,भूपेन्द्र पाठक,भान प्रताप यादव,कृष्णकांत रावत,बिहारी पाल,मनोज गुप्ता,सुरेश गुप्ता,कल्लू साहू,मनीराम, बृजकिशोर,बीरेंद्र,राहुल अहिरवार आदि ने विद्युत विभाग से नया ट्रांसफार्मर रखवाये जाने की मांग की है।
संपर्क मार्ग दलदल में बदल गए है।
मऊरानीपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के संपर्क मार्गों की वर्षों से मरम्मत व सही तरीके से रखरखाव न होने के बरसात के सीजन में संपर्क मार्ग दलदल में बदल गए है।जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि मुख्य सड़क से लेकर बरुआमाफ,नयागांव तक,पुरवा से घाटकोटरा,कदौरा,भानपुरा,कुअरपुरा, बिरगुआं,खकौरा तक,पठा पुलिया से ढ़करवारा तक, परसारा से हरपुरा पंचमपुरा तक,चुरारा से मथुपुरा, टकटौली,मैलवारा आदि ग्रामों तक के संपर्क मार्ग उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गये है।जिससे पीडब्ल्यूडी विभाग से गड्ढों में तब्दील सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
अवैध बालू खनन
मऊरानीपुर पुलिस ने बम्हौरी सुहागी सुखनई नदी से एक ट्रैक्टर अवैध बालू खनन कर रानीपुर की तरफ जाते हुये पकड लिया साथ ही एक व्यक्ति को भी पकड लिया।जिसने पूछताँछ में अपना नाम करन तिवारी उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र रतिराम तिवारी निवासी ग्राम बम्हौरी सुहागी बताया।जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला धारा 379, 411 आईपीसी व 3/57/7 के तहत पंजीकृत कर लिया।
20 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार
मऊरानीपुर ग्राम कदौरा में कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की।जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने ग्राम कदौरा निवासी पर्वत ढीमर पुत्र बल्ले को घाट कोटरा रोड पर बने निरीक्षण भवन के पास से बीस लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें