कुपोषण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को खाद्यान्न वितरण


मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट


मऊरानीपुर। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन एवं ग्रीष्मावकाश के दौरान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना आच्छादित छात्र-छात्राओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्गत आदेश के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोपालगंज नगर क्षेत्र के प्रधानाध्यापक विवेक माहेश्वरी की उपस्थिति में सत्यनारायण अग्रवाल कोटेदार द्वारा प्रत्येक बच्चे को 2.5 किलोग्राम गेहूं एवं 5.1 किलोग्राम चावल का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को बताया कि कन्वर्जन कॉस्ट की धनराशि खातों में हस्तांतरित कराई जा रही है।अभिभावकों द्वारा सरकार की इस सराहनीय पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। खाद्यान्न प्राप्त करने में सोनू राय, भगवत आर्य, नीरज राम कुमार, रिंकू, अर्जुन, राकेश सिंह सहित अनेक अभिभावक मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया