कोरोना के तेजी से बढते ग्राफ ने लोगों की धड़कनें बढाईं, कस्बे में निकले 8 पॉजिटिव
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कोरोना संक्रमितों के बढते ग्राफ से लोगों की धड़कनें भी बढ गई हैं। रविवार को तहसील में फिर बड़ी संख्या में कोविड पॉजिटिव निकले हैं। कोंच कस्बे में आठ नए मामले आए हैं, इसी के साथ तहसील कोंच में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 194 पर जा पहुंचा है। कस्बे में कुल संक्रमितों की संख्या 116 तथा ग्रामीण इलाकों में यह आंकड़ा 78 पर जा पहुंचा है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम के तमाम सरकारी और प्रशासनिक उपायों के बाबजूद कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शासन के निर्देश पर कोंच और नदीगांव सीएचसी में पूल टेस्टिंग न केवल लगातार जारी है बल्कि टेस्टिंग की संख्या भी सौ से बढा कर दो सौ रोजाना की गई है। एसडीएम अशोक कुमार ने सभी दुकानदारों और व्यापारियों की कोविड जांच जरूरी बनाते हुए बाकायदा एक शैड्यूल बना दिया है जिसके तहत यह निर्धारित किया जाता है कि अमुक दिन अमुक इलाके के लोग सीएचसी जाकर अपनी जांच कराएंगे और यह निष्कर्ष आने पर कि वह कोविड नेगेटिव है, अपनी दुकान खोल सकेगा। रविवार को कोंच सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला ने बताया कि उनके यहां 115 लोगों की एंटिजिन जांच की गई जिसमें कस्बे के 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें