कोंच संक्षिप्त समाचार.......
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कच्ची शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार
कोंच। कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सागर चौकी इंचार्ज संजीव कटियार पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे तभी घुसिया पुलिया के पास 15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला संगीता पत्नी बन्नो निवासी आजाद नगर अंबरगढ थाना मोंठ को गिरफ्तार कर लिया। उधर सुरही चौकी इंचार्ज मदन पाल ने कबूतरा डेरा ग्राम चांदनी के पास से सीमा पत्नी नयन सिंह ग्राम जौरा मोंठ को भी 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों का आबकारी एक्ट की दफा 60 में चालान कर दिया गया है।
महिला ने लगाया मारपीट का आरोप
कोंच। कस्बे के मालवीय नगर निवासी गुड्डी पत्नी असलम ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे जब उसके मकान का लैंटर हो रहा था तभी मोहल्ले के मल्लू ने आकर उसके साथ मारपीट कर दी और उसके बेटे अकरम को भी मारापीटा और लैंटर रोक देने को कहा। जब उसने कहा कि वह अपनी जगह में लैंटर करवा रही है तो मल्लू ने लैंटर कर रहे मिस्त्रियों को भी गालियां देकर भगा दिया। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
भैंसों को पानी पिलाने भी नहीं जाने देते हैैं
कोंच। विकास खंड कोंच के ग्राम पचीपुरा कलां के भैंस पालक इस समय एक नई समस्या से गुजर रहे हैैं, गांव के लोग उनकी भैंसों को पानी पिलाने भी नहीं जाने रहेे हैं। दरअसल, आवारा जानवरों पर लगाम लगाने के लिए पशु पालकों के मवेशी खूंटों पर बंध जाने केे बाबजूद तमाम आवारा मवेशी अभी भी घूम रहे हैैं। ऐसे में भैंस पालक जब अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए ले जाते हैैं तो गांव के लोग उन्हें ऐसा करने से रोक रहे हैैं। गांव के भैंस पालक हरीसिंह, नारायणदास, वीरेन्द्र, जगदीश, हरीमोहन, प्रेमनारायण, उदयवीर, जानकी, अखिलेश, लालजी पाल, माताप्रसाद, चतुरसिंह सहित दो दर्जन लोगों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर उनकी समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अगर वे भैंसों को चारा पानी के लिए बाहर नहीं ले जा पाएंगे तो उनकी रोजी रोटी पर संकट गहरा जाएगा।
आवास के लिए पैसा मांगने का लगाया आरोप
कोंच। विकास खंड कोंच के ग्राम पडऱी की निवासी रजकुरा पत्नी हरदास अहिरवार ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि वह अत्यंत गरीब महिला है और कच्चे जर्जर घर में रह रही है। आवास के लिए उसने आवेदन किया था लेकिन आवास सूची में नाम जोडऩे के लिए प्रधान और सचिव उससे बीस हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। उसका कहना है कि जो आवास सूची जारी की गई है उसमें पचास फीसदी संख्या अपात्र लोगों की है। उसने सूची की जांच कर कार्रवाई करने और उसका नाम सूची में जोड़े जाने की मांग की है।
सनाढ्य सभा की शोकसभा
कोंच। सनाढ्य सभा के सदस्य संतोष शुक्ला हलो के निधन पर सनाढ्य सभा की शोकसभा सनाढ्य भवन रामकुंड में संपन्न हुई जिसमें उपस्थित जनों ने दिवंगत आत्मा की शांति और दुखी परिवार के धैर्य धारण हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान सभा के अध्यक्ष मनोज दूरवार, मंत्री डॉ. मृदुल दांतरे, विज्ञान विशारद सीरौठिया, रामबाबू उदैनिया, संजीव तिवारी, आनंद शर्मा, चंद्रशेखर नगाइच, राम तिवारी, राजेन्द्र पटसारिया, अनिल वैद, अखिल वैद, रामस्वरूप मिश्रा, पप्पू शुक्ला, राजू दूरवार, रामकुमार गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें