किया भ्रमण, लाकडाउन नियमों का ध्यान रखने की दी नसीहत


 सियाराम शिवहरे संजय गुप्ता नीलकमल भोला पाठक

ईंटों चौकी पुलिस ने चौकी क्षेत्र के ग्रामो मे किया भ्रमण

ईंटों (जालौन) मोहर्रम के मद्देनजर प्रशासन द्वारा हर स्तर पर चौकसी बरती जा रही है! इसी क्रम में ईंटों चौकी पुलिस ने चौकी क्षेत्र के ग्रामो मे भ्रमण किया और्  सभी को लाक डाउन नियमों का पालन करने के लिए कहा! ईंटों चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत, एस आई जयवीर सिंह ने ग्राम अजीतापुर अब्दुल्लापुर रमानीपुर हमीदपुर  ग्राम मे भ्रमण कर ताजियेदारो व ग्रामवासियो से लाक डाउन नियमों का पालन करने को कहा! 

सभी को बताया कि किसी भी जगह भीड़ एकत्रित न हो! प्रत्येक ग्राम में ताजियेदारो द्वारा भी नियमो का पालन किया जा रहा है! इस मौके पर वरिष्ठ जन, माँ नारायणी स्कूल ईंटों गोहन डायरेक्तर संजय गुप्ता, पत्रकार नीलकमल, भोला पाठक, सियाराम शिवहरे, विपिन कुशवाह, हमराही राममूर्ति रघुवंश उपदेश अंकुर उपस्थित रहे

 



 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया