जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं नें पार्टी को मजबूती देने की भरी उमंग
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
माधौगढ़ (जालौन)। जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पार्टी को ऊँचे स्तर पर मजबूती प्रदान करने पर जुटे हुए है पार्टी के जिलाध्यक्ष ने इस पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि हालांकि प्रदेश स्तर पर सियासत हासिल करना कठिन भरी डगर है इसी के साथ साथ हम अन्य छोटे दल भी साथ होकर विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में प्रदेश के छोटे दल भागीदारी लेकर संकल्प मोर्चा के नाम से नया गठबंधन तैयार सकते है इसका संकल्प पिछड़ी जातियों को एकजुट होकर सियासी सफर को आगे बड़ाने का है हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने जनअधिकार पार्टी को मजबूत बनाने के लिये कई अथक प्रयास किये है जिसका नतीजा सामने आता दिखाई दे रहा है उनका मानना है कि विधान सभा चुनाव 2022 की तैयारियों में प्रदेश के छोटे दल भी जुट गये है पांच छोटे दलों ने भागीदारी मोर्चा के नाम से नया गठबंधन तैयार किया है इस नये गठबंधन का पूरा ध्यान पिछड़ी जातियों को एकजुट कर सियासी सफर को आगे बढ़ाने का है मोर्चा की अगुवाई भारतीय समाज पार्टी , जनअधिकार पार्टी , राष्ट्र उदय पार्टी , जनता क्रांति पार्टी , राष्ट्रीय उपेक्षित समाज पार्टी मिलकर मंडल मुख्यालयों पर संयुक्त रैलियां की जायेगी इसके बाद जिला स्तर पर रैलियां होगी विधानसभा की सभी 403 सीटों पर मोर्चा के प्रत्याशी चुनाव लड़ेगे इस दौरान जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ता निर्देश कुशवाहा छात्र संघ जिला अध्यक्ष , अभिषेक कुशवाहा छात्रसंघ नगर अध्यक्ष , मनोज कुशवाहा छात्रसंघ नगर उपाध्यक्ष , सचिन निरवान अशोक, केशव , राघवेंद्र , गोविंदा प्रवीण, कुंवर सिंह , हेमंत , विवेक, नितिन , राजदीप , जयदीप , पवन , सचिन , राठौर अंकित रावत, मीरा देवी , रोशनी सक्सेना , श्रृष्टि कुशवाहा , अंजू , प्रिया गौतम अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें