ग्राम पंडितपुर में गौशाला का यथावत हो रहा संचालन गलत अफवाह फैलाने वाले कुछ षड्यंत्रकारी लोग
रिपोर्ट पुष्पेन्द्र सिंह
कुठौन्द। अगस्त ब्लॉक कुठौन्द के ग्राम पंचायत पंडितपुर, नवासी मैं ग्राम प्रधान द्वारा गौशाला में किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं है गौ रक्षक कहे जाने वाले लोग अपने होठों को बड़ा ऊंचा उठा रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है आपको बताते चलें कुछ राजनीतिक षड्यंत्र कारी व्यक्तियों की गतिविधियों की इतनी बाजे में स्थिति होती है कि सच को झूठ तथा झूठ को सच कहना एक नजरिया है ग्राम प्रधान द्वारा तथा ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि हमारे गौशाला में गायों को कराने के लिए चरवाहे की व्यवस्था की गई है चरवाहों द्वारा गौशाला से खेतों में चढ़ने के लिए गाए जाते हैं जिनमें ग्राम प्रधान के ऊपर आरोप लगा रहे हैं गायब हो मर रही है तथा कटीले तारों से कट रही है लेकिन ऐसा कहीं भी नहीं है और भी कहा जाता है जिसका इलाज गौ रक्षा के लोगों द्वारा कराया जा रहा है इस बात को प्रधान द्वारा कटाई पुष्टि नहीं की गई कि हमारे गौशाला की गाय का ही इलाज कराया गया है गाय अन्य गांव की होगी हमारे माथे जबरन मढी जा रही है शासन प्रशासन से ग्राम प्रधान की पुर जोड़ विनती है कि इस तरह की खबर फैलाने वाले लोगों से स्पष्टीकरण लिया जाए और एक संबंध में विधवा की जांच कराने की कार्यवाही को अमल में लाया जाए ताकि इस तरह की अफवाह का दूध का दूध पानी का पानी निकल कर सामने आएगा क्योंकि ग्राम प्रधान बहुत ही शांतिप्रिय किस्म का व्यक्ति है इसलिए कुछ षड्यंत्रकारी व राजनीतिक प्रयोग प्रधान की समाज में छह धूमिल करने के प्रयास में लगे हुए हैं इसलिए इस संबंध की जांच किए जाने के लिए ग्राम प्रधान की शासन व प्रशासन से गुहार है!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें