ग्राम कुठौंदा में नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

दीपक गुप्ता के साथ गौरव चतुर्वेदी की रिपोर्ट


उरई। तहसील विधिक सेवा समिति जालौन के तत्वाधान में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम कुठौंदा के प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में नायब तहसीलदार के अध्यक्षता में किया गया जिसमें कोरोना जागरूकता के साथ-साथ पशुपालन व समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामीण जन समेत गणमान्य नागरिकों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल शर्मा एडवोकेट ने किया। सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह में दो या तीन बार तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसके चलते 28 अगस्त को अनुराग तथा मनीषा चतुर्वेदी की देखरेख में को ग्राम कुठौंदा प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन नायब तहसीलदार राकेश कुमार सदर तहसील उरई की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। जिसमें विभागों के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों समेत गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ पशुपालन, आयुष्मान योजना के साथ-साथ कानूनी विषयों पर जानकारी दी गयी। इस मौके पर नायब तहसीलदार ने लोगों को कोरोना महामारी को लेकर आपस में सामाजिक दूरी व मास्क पहनने के साथ-साथ इसके बचाव की बात कही और राजस्व सम्बंधी कानून की जानकारी दी। तो वही एसीएमओ अकील अहमद ने कोरोना के लक्षण व बचाव के बारे में लोगों को अवगत कराया और इसी के साथ आयुष्मान योजना जननी सुरक्षा योजना आदि विषयों पर जानकारी दी तो वहीं इसी क्रम में पशुपालन विभाग के अधिकारी के द्वारा लोगों को जानवरों में होने वाले रोगों का उनके बचाव के बारे में जानकारी के साथ-साथ कृषि की जानकारी उपलब्ध कराई गयी। तो वही नामित सदस्य विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट ने लोगों को जागरूक करते हुए विभिन्न प्रकार की कानूनी सलाह व लोकवाणी केंद्र के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल संचालन एडवोकेट अनिल शर्मा ने किया। इस मौके पर देवेंद्र कुमार अधीक्षक समाज कल्याण , ग्राम प्रधान सजंय सिंह राजपूत, लेखपाल, रवि प्रताप सिंह, पीएलवी मनीषा चतुर्वेदी, दीक्षा तिवारी, अनुराग स्वर्णकार, योगेंद्र सिंह तंवर रेली रामदेव चतुर्वेदी देवेंद्र कुमारी मुख्य सेविका कांति देवी आंगनवाड़ी सोहेल खान अनुसार समेत ग्रामीण जन हरीश कुमार माता दी देवेंद्र कुमार दिनेश कुमार अरविंद ब्रजकिशोर महेंद्र सिंह शिवकली फूलारानी समेत नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया