एआरटीओ ने सात वाहनों के किए चालान, दो आपे सीज

फोटो-पत्रकारों को जानकारी देते एआरटीओ व पीटीओ


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार     


कोंच। रविवार को एआरटीओ अपने पूरे दल बल के साथ वाहनों की चेकिंग के लिए कोंच पहुंचे और बिना फिटनेस और टैैक्स अदा किए सडक़ों पर दौड़ रहे सात वाहनों का चालान कर दिया जबकि दो आपे सीज करके कोतवाली में खड़े करा दिए। एआरटीओ सोमलता यादव व पीटीओ अमितकुमार वर्मा ने कस्बे के प्रवेश द्वार मारकंडेयश्वर तिराहे और इसे जोडऩे बाली सडक़ों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान छेड़ा जिसमें बिना फिटनेस और टैक्स की अदायगी के सरपट दौड़ रहे सात वाहनों जिनमें दो ट्रक, दो लोडर और तीन आपे हैं, का चालान कर दिया जबकि दो आपे सीज कर दिए हैं। चेकिंग से कस्बे के आपे चालकों में हडक़ंप रहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया