दो अलग-अलग ग्रामों के मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपयों के जेवरात चोरी
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात्रि में दो अलग-अलग ग्रामों के मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपयों के सोने,चांदी के जेवरात के साथ नगदी चुराकर ले गए। चोरी हो जाने की जानकारी परिजनों को सुबह जागने पर हुई।सूचना पर पहुंची यूपी डायल 112 पुलिस ने मकानों का मुआयना किया।लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव निवासी कमल खां पुत्र नूर खां ने बताया कि शनिवार की रात्रि में परिवार के लोग बरामदा व मकान में सो रहे थे। तभी अज्ञात चोर छत के रास्ते से आकर मकान में रखे बक्से को छत पर ले जाकर उसमें रखे मटर फसल बिक्री के एक लाख रुपए नगदी व सोने की मनचली,छुमकी मंगलसूत्र,चांदी का बिछुआ,बड़ी पायलें आदि गहने चोरी करके ले गए चोरी हो जाने की जानकारी सुबह जागने पर हो सकी।परिवार के लोगों ने बताया कि 3 लाख से अधिक की चोरी हुई है। वही ग्राम धायपुरा में चंद्रशेखर श्रीवास पुत्र मूलचंद ने बताया कि जब परिजन गहरी नींद में सो रहे थे।तभी अज्ञात चोर मकान के पिछवाड़े से आकर बक्से का ताला तोड़कर उसमें से सोने का गले का हार,छुमकी, चांदी के बड़ी पायलें, मीना सहित दो हजार रुपया नगदी व मोबाईल चोरी करके ले गए।इसी प्रकार धायपुरा के ही बिनोद कुमार,कुंजीलाल पुत्र गोविन्ददास श्रीवास,भूपत पुत्र करी वरार के यहां भी चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया। इसी तरह शुक्रवार की रात्रि में ग्राम खिलारा में भी चोरों ने सतीशचंद्र द्विवेदी के यहां चोरी करने का प्रयास किया था लेकिन ग्रहस्वामी द्वारा आहट मिलने पर शोरगुल मचा देने से बदमाश भाग गए थे।बताते चलें कि क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में हो रही चोरियों का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर सकी है जिससे चोरों के हौसले बुलंद है और आए दिन किसी न किसी ग्राम में चोरी हो जाने की सूचना मिलती रहती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें