डिग्री क्लासेज की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे कॉलेज प्रशासन
फोटो-अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में होता सेनेटाइजेशन का काम
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* कोविड से बचाव के सभी जरूरी उपाय अपनाने के तहत जुटाई जा रहीं हैं सुविधाएं
कोंच। पहली सितंबर से शुरू हो रहीं डिग्री क्लासेज के फाइनल इयर की परीक्षाओं को लेकर वे सभी महाविद्यालय जिन्हें परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, तैयारियों में जुटेे हैं। कोविड की छाया में हो रहीं इन परीक्षाओं को कराने में शासन की गाइडलाइंस के अनुरूप कोरोना से बचाव के सभी उपायों के तहत कॉलेज प्रशासन सुविधाएं जुटाने में लगेे हैं।
कोर्ट और यूजीसी के फैसलों के तहत विश्वविद्यालय 1 सितंबर से फाइनल इयर की परीक्षाएं कराने के तहत सभी महाविद्यालयों को निर्देशित कर चुका है और स्कीम भी जारी कर दी गई है। सिर्फ बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी आदि कक्षाओं के फाइनल इयर की परीक्षाएं ही संपन्न कराई जानी हैं। पहली पाली सुबह 8 से 11 बजे तथा दूसरी पाली शाम 2 से 5 बजे तक चलेगी। शासन की गाइडलाइंस के अनुरूप परीक्षा केन्द्र बनाए गए कॉलेजों के प्रशासन ने महाविद्यालयों को सेनेटाइज कराना शुरू कर दिया है। इसके अलावा कक्षों के बाहर हाथ धुलने के लिए साबुन पानी, हैंड सेनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग आदि की व्यवस्था भी कर रहे हैं। गाइडलाइंस में साफ है कि थर्मल स्क्रीनिंग सभी कर्मचारियों और प्राध्यापकों की होगी औैर अगर किसी का तापमान 98.5 फारेनहाइट से अधिक हैै तो उसकी ड्यूटी न लगाई जाए। परीक्षार्थी को पीने के लिए पानी अपने साथ लाना होगा। पेपर और कॉपी वितरित करने के दौरान संबंधित के लिए ग्लब्ज की भी व्यवस्था की गई है। सीटिंग प्लान में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाई गई है। छात्र छात्राओं के अलावा परीक्षकों के लिए मास्क आदि भी अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देेश दिए गए हैैं। परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व और समाप्त होने के बाद सेनेटाइजेशन का काम अनिवार्य रूप से करना होगा। गौरतलब है कि कोंच कस्बे के मथुराप्रसाद महाविद्यालय, अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय, सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय के अलावा ग्रामीण अंचलों के घनाराम महाविद्यालय दिरावटी, ठाकुर कृपालसिंह दादी महाविद्यालय नदीगांव आदि परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें