चिल्ला में ट्रक और स्कूटी में जोरदार टक्कर, स्कूटी सवार दो लोग जलकर खाक
बाँदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट
बाँदा। आपको बता दें कि पूरा मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के चैतू डेरा का है जहां पर बाँदा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से चिल्ला की तरफ से लौमर जा रहे हैं जो चैतु डेरा के पास ट्रक एवं स्कूटी में जोरदार टक्कर हुई जिससे स्कूटी में आग लग गई एवं दोनों वहीं जलकर राख हो गए आसपास के लोगों ने चिल्ला थाना प्रभारी को सूचना दिया एवं आग को बुझाने लगे मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी एवं उसके सहयोगियों ने भी आग बुझाई। वहीं ट्रक चालक भागने में फरार रहा । लोगों ने बताया गोपाल पुत्र कंधायी उम्र 65 वर्ष तथा रामचरण पुत्र गजराज सिंह उम्र 69 साल निवासी लौमर थाना चिल्ला हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें