बुंदेलखंड का किसान बदहाल बेबस शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर झांसी- हमारा देश कृषि प्रधान होने के बाद ही बुंदेलखंड का किसान बदहाल बेबस पिछड़ा है जिसका प्रमुख कारण प्राकृतिक आपदाओं से ज्यादा शासन से मिलने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षा उदासीनता संवेदनहीनता व भ्रष्टाचार से परिपूर्ण शासकीय कार्य संस्कृति की मानसिकता के चलते आज भी कई पात्र किसान शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित है। इसी क्रम मैं शासन की किसानों के प्रति वादा खिलाफी एक बार फिर उजागर हुई है। जिसमें किसानों को निजी ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने के लिए वर्ष 2019 में सामान्य योजना की घोषणा की गई जिसमें किसानों को निजी ट्यूबवेल कनेक्शन पाने के लिए एकमुश्त राशि जमा कर जारी करने को कहा था। इस योजना के तहत मऊरानीपुर तहसील में सैकड़ों किसानों ने अपना पंजीयन कराकर एकमुश्त राशि भी जमा कर दी लेकिन अभी भी उनको निजी ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं मिला है।विद्युत विभाग से संपर्क करने पर किसानों को पता चला कि शासन द्वारा यह योजना बंद कर दी गई है जिसमें किसानों को दी गई सब्सिडी पूरी जमा करने के बाद ही निजी ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाएंगे। यह शासन की किसानों के साथ वादाखिलाफी है आखिर यही हाल रहा तो बुंदेलखंड के किसानों की कैसे आय दुगनी होगी दुर्गा प्रसाद सिजारी बुजुर्ग ने 87337, ग्राम सिजारी बुजुर्ग की ब्रज कुवर ने 85457, गणपत 49 137, सालिकराम 116227, रविंद्र सिंह 147 673, राजेंद्र सिंह 159 517, भगवती प्रसाद 97338, जैसे सैकड़ों किसान आज भी निजी ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।साथ में शासन की वादाखिलाफी को झेलने को मजबूर हो गए हैं उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा कि शासन किसानों के साथ वादाखिलाफी करने पर उतारू अगर ऐसा ही रहा तो कैसे बुंदेलखंड के किसानों की आय दुगनी होगी। इस मौके पर शेखर राज बडोनिया,हरिशचंद्र मिश्रा, प्यारेलाल बेधड़क,नंदराम खंगार,रामाधार निषाद,मुकेश,रवि शंकर गुप्ता,दुर्गा प्रसाद आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें