बोले सपाई, जेईई नीट परीक्षाएं रद्द हों


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  


कोंच। सपाइयों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ रहे संक्रमण को देखते हुए जेईई और नीट परीक्षाएं रद्द करने की मांग उठाई है। अपनी मांगों को लेकर सोमवार को सपाइयों के एक जत्थे ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया है जिसमें इन परीक्षाओं को रद्द करने के अलावा प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाहलया निशान खड़े करते हुए सरकार की बर्खास्तगी की मांग की गई है।


बरिष्ठ सपा नेता सरनामसिंह यादव, हरिश्चंद्र तिवारी, संजीव तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष ताहिर कुरैशी आदि की अगुवाई में सपाइयों का एक प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व नायब तहसीलदार संजय से मिला और राज्यपाल को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन उन्हें सौंपते हुए कहा, कोरोना महामारी की चपेट में पूरा विश्व है और हर रोज संक्रमितों की तादाद में इजाफा हो रहा है। ऐसे में जेईई और नीट की परीक्षाएं कराना बेहद जोखिम भरा है और इससे संक्रमण का खतरा बढेगा, सपा मांग करती है कि ये परीक्षाएं व्यापक जनहित में तत्काल रद्द की जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध बेतहाशा बढ रहे हैैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है लिहाजा सूबे की योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए। सपाइयों ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं के विरुद्घ सरकार के इशारे पर दमन चक्र चलाया जा रहा है औैर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैैं, इस स्थिति को रोका जाए। ज्ञापन में किसानों का मुद्दा भी उठाया गया है, कहा कि समय सेे खाद उपलब्ध नहीं कराए जाने सेे किसान परेशान हैं जबकि खुले बाजार में खाद की कालाबाजारी जोरों पर है, खाद को उचित रेट पर दिलाने की तुरंत व्यवस्था कराई जाए। इस दौरान रामशरण कुशवाहा, रवि मेडिकल, सद्दाम कुरैशी, शांतनु यादव, सूर्यांशु निरंजन, शराफतखान, अनुज शिवहरे, सोहितकुमार, अंकितकुमार, मानवेन्द्रसिंह, शिवपाल, अजय अग्रवाल, रोहित बरार आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया