बरसात न होने से किसानो की खरीब की फसल सूखने की कगार पर


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। माह अगस्त बीतने को है बरसात न होने का किसानों की फसल पीली पड़ने लगी है। जिसके कारण किसान परेशान होकर इन्द्र देव से वर्षा की प्रार्थना कर रहे है।
जनपद का किसान पूरी तरह से कृषि पर आधारित है जिससे उसके पूरा खर्चा परिवार की खेती की पैदावार से चलता है लेकिन इस बार किसानों पर दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। पिछले मार्च महीने में रवि की फसल की कटाई मड़ाई चल रही थी तभी लॉक डाउन हो गया जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। और अब उन्होंने खरीफ की फसल में तिली, उर्द,  मूंग, धान पिपरमेट आदि किया तो माह जुलाई-अगस्त बीत गया है लेकिन पर्याप्त वर्षा न होने के कारण उनकी तिली की फसल पीली पड़ने लगी है और उसमें ठीक ढंग से दाने नहीं पड़ रहे हैं। वहीं किसान धर्मेंद्र कुशवाहा ग्राम सुढ़ार, मूरत सिंह निवासी ग्राम खर्रा सत्यनारायण आदि कहते हैं कि इस वर्ष किसानों की हालत बहुत खराब हो चुकी है। जब उनकी खेती में कुछ नहीं होगा तो वह क्या परिवार चलाएंगे। वह सभी किसान बैंक के कर्ज दार हो गए हैं। बैंक कर्मचारी उन पर पैसा जमा करने का दबाव बना रहे हैं। इधर सरकार किसानों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है जिसके गांव की हालत खराब होती जा रही है। अब केवल किसान को भगवान का सहारा है किसान ईश्वर से दुआ कर रहे हैं कि वर्षा ठीक ढंग से हो जाए जिससे उनकी फसल ठीक हो सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया