बांध के खुले 19 फाटक बढ़ा जलस्तर
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। सुजारा डैम का पानी धसान नदी में छोड़े जाने से पहाड़ी बांध के 19 फाटक खोले गए जिससे आ रहे बरसाती पानी को लगातार दो दिनों से निकाला जा रहा है। वही पहाड़ी बांध में कई दिनों से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए क्षेत्र के सैलानी भी पहुंचे लगे है। बांध के सभी गेट खुले होने से पानी का वेग धसान नदी में बढ़ा हुआ है जिससे नजारा देखते ही बनता है। बांध पर घूमने आए सैलानियों ने बताया कि बांध का जलस्तर ज्यादा बढ़ा हुआ है। जिसको देखते पर तो अच्छा लग रहा है लेकिन खतरा भी बहुत है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें