34 संक्रमितों में 19 अकेले मुख्यालय उरई के 



मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता एवं गौरव चतुर्वेदी की रिपोर्ट
उरई। आज जनपद जालौन के मुख्यालय उरई को कोरोना कोप ने जमकर झुलसाया। आज आये 34 संक्रमितों में 19 अकेले मुख्यालय उरई के हैं। शेष 15 में 8 कोंच। 5 कालपी। और 2 माधौगढ़ तहसील से हैं। आज आये 34 संक्रमितों में जहां 31 संक्रमित कान्टेक्ट ट्रेसिंग में वहीं मात्र 3 संक्रमित पूल टेस्टिंग के दौरान सामने आये हैं। 
यहां हम आपको जानकारी दे दें कि जनपद मुख्यालय उरई में आज सामने आये नये संक्रमितों में 6 मातापुरा उरई। 4 पटेल नगर उरई। 4 रामनगर उरई। 1 बल्दाऊ चौक उरई। 1 चन्द्रनगर उरई। 1 नया राम नगर उरई। 1 सुशील नगर उरई। 1 ऊषा नगर उरई का है। 
तहसील कोंच में 6 संक्रमित गांधी नगर कोंच और 2 पटेल नगर कोंच से हैं। 
तहसील कालपी में 1 संक्रमित ग्राम हीरापुर। 1 भट्टीपुरा नई बस्ती कालपी। और 3 रामचबूतरा कालपी से हैं। 
जनपद की तहसील माधौगढ़ में 1 संक्रमित ग्राम मिझौना और 1 ग्राम सरावन से है। 
जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जनपद में दिनांक 30 अगस्त 2020 को कुल 34 नये कोरोना संक्रमित सामने आये हैं। इन नये संक्रमितों को जोड़ कर अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या बढ़कर 1,287 हो गई है। कुल संक्रमितों में से 15 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की अब तक मौत हो चुकी है। 
अब तक सामने आये कुल संक्रमितों में से 975 संक्रमित अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। नये संक्रमितों को जोड़ कर तथा ठीक हुए संक्रमितों को घटा कर वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 297 है। जनपद में अब तक सभी प्रकार की जांचें (आरटी-पीसीआर, एंटीगेन और ट्रूनेट) को मिला कर 49,487 सेम्पिल लिये जा चुके हैं। अब तक कुल 1,177 जांच रिपोर्टें आना अभी शेष हैं।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया