विधायक ने मेधावियों के घर जाकर किया अभिनंदन, टॉपर होने पर दी बधाई
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
माधौगढ रामपुरा। भाजपा सरकार विकास के कार्य ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अलग हट कर नज़ीर पेश करने में जुटी हुई है। बोर्ड की परीक्षा में टॉपर आये विद्यार्थियों का सम्मान उनके घर पहुंचकर कराया जा रहा है। जिसके लिए वाकायदा विधायकों को शीर्ष नेतृत्व ने जिम्मा सौंपा है। यही नहीं मेधावियों के घर तक सड़क न होने की स्थिति में उनके सम्मानस्वरूप वहां सड़क देने का काम भी किया जा रहा है। इससे निश्चित ही विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और आगे भी वह बेहतर प्रदर्शन करने का काम करेंगें। विधायक मूलचंद निरंजन ने रामपुरा में चित्तर सिंह स्कूल की पूर्णिमा पांडेय और समर सिंह इंटर कॉलेज के मेधावी अंकित पाल का माला पहनाकर सम्मान किया। साथ ही दोनों बच्चों को शॉल, पेन व डायरी देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ऐसे ही सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर माधौगढ़ के जिला टॉपर सुमित सिंह चौहान व इसी विद्यालय की मेधावी छात्रा अंजलि राजावत का भी विधायक ने घर पहुंचकर अभिनंदन किया। विधायक ने इस दौरान कहा कि सरकार की मंशा है शिक्षा के क्षेत्र में होनहार बच्चे आगे आये और विभिन्न क्षेत्रों में जाकर देश के लिए काम करें,इसके लिए छात्रों के लिए बहुत कुछ करना चाहती है। या दौरान महेश सिंह प्रतिनिधि,शिवकुमार सिंह गौर,शत्रुघ्न सिंह सेंगर,बड़े भाई आदि थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें