ठिलिया लगा कर सब्जी बेचने बाला कोरोना पांजीटिव
कोरोना संक्रमित को अस्पताल ले जाती टीम
सैनेटाइज करते कर्मचारी,
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट
०-नगर मे अब कोरोना पांजीटिव की संख्या हुई दस
०-स्थानीय प्रशासन ने मौके पर जाकर संक्रमित एरिया को सील कर सैनेटाइज का कार्य किया शुरु
जालौन। ठिलिया लगाकर सब्जी बेचने वाले को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने उसे अस्पताल भेजकर 250 मीटर के एरिया को किया सील। तो वही नगर पालिका में उक्त एरिया को सैनिटाइज कराये जाने का काम किया शुरू।
स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर तथा क्षेत्र में कोरोना की लगातार पुल टेस्टिंग द्वारा जांच कराये जाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उसी क्रम में मोहल्ला तोपखाना निवासी युवक जो सब्जी के ठिलिया लगाकर लहसुन और प्याज बाजार की सड़कों पर बेचता था। प्रशासन के दबाव के चलते पुल टेस्टिंग कराया जाना अनिवार्य कर देने पर उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना टेस्ट कराया। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त युवक के घर जाकर उसे एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया तो वही नगर पालिका के एसआई देवेंद्र सिंह नहीं मौके पर जाकर संक्रमित घर से 250 मीटर के एरिया को सील कर उसमें सैनिटाइज का काम शुरू कर दिया। अब नगर में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें