शराब के नशे में धुत बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत


रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
माधौगढ़। दोपहर में बाज़ार से सामान लेकर जा रहे बुज़ुर्ग की शराब के नशे में धुत होकर घर जाते समय संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। जिसका शव तिल के खेतों में पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला शराब के नशे में खेत के पानी में रात भर गिरे रहने से प्रतीत होता है। फिर भी मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची।
सोपता गांव के रामसिंह (65) पुत्र ललनजू गुरुवार को दिन में माधौगढ़ बाज़ार आये जहां से उन्होंने बैंक से पैसे निकाले और घर के लिए सामान आदि लिया। वापिसी में सिहारी पहुंचकर शराब पी। देर शाम तक जब वह काफी नशे की हालत में हो गए तो शराब की दुकान के सेल्समैन ने ज्यादा शराब देने से मना कर दिया इस बात पर उसने खूब तमाशा किया। जिसकी सूचना किसी ने घरवालों को दे दी। थोड़ी देर में पत्नी सरोज देवी आई और बाज़ार से लाया हुआ सामना आदि लेकर वापिस घर चली गईं, शराब पीकर रोज की तरह ड्रामा था तो किसी ने ज़्यादा गंभीरता नहीं दिखाई।लेकिन सुबह तक घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की तो धरमपुरा में ब्रजलाल के खेत में नग्न अवस्था में मुंह के बल मृत स्थिति में गिरे मिले। कान के पास खून के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में पास लगे आरी वाले तारों से ज़ख्मी हुआ और वहीं पानी भरे खेत में मुंह के बल गिरे रहे। जिससे मौत हो गयी। पुलिस ने जांच में कपड़े वहीं से बरामद कर लिए हैं। घटना के बाद घरवालों ने सामान्य दुर्घटना की आशंका जताते हुए सूचना दी थी। लेकिन गांव में घटना का राजनीतिकरण होने से परिजनों के गुमराह होकर अन्य मामले में तहरीर दिए जाने की संभावना हो सकती है। फ़िलहाल एडिशनल एसपी डॉ अवधेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष न्याय की बात कही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया