सभी लोग जागरुक होकर स्वंय तथा अपने परिवार के साथ क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिये कोरोना की जांच कराये---एसडीएम सुनील शुक्ला


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०-दुकान दार अपने कर्मचारियो के साथ कराये जांच तथा सब्जी व्यापारी तथा फुटकर विक्रेता भी कराये कोराना की जांच


जालौन। सभी दुकानदार अपने कर्मचारियों सहित तथा सब्जी बेचने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोरोना की जांच अवश्य करायें। कोरोना की जांच न कराये जाने पर उन पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। सभी लोग जागरूक होकर अपनी जांच कराये यह निर्देश उपजिलाधिकारी ने दिये।
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने नगर के दुकानदारों तथा सब्जी बेचने वालों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से अपने तथा अपने परिवार के साथ समाज क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए जागरुक होकर कोरोना की जांच अवश्य कराये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उक्त जांच निशुल्क की जा रही है उक्त जांच के लिये आप लोग अपना आधार कार्ड लेकर पहले रजिस्ट्रेशन कराये उसके बाद जांच की जायेगी। दुकानदार अपने यहां जो भी कर्मचारी काम के लिए रखे हैं उनकी भी जांच अवश्य करायें। इसके अलावा सभी दुकानदार स्वयं मास्क लगाकर ग्राहकों से दूरी बनाकर रखें तथा जो ग्राहक मास्क नहीं लगाये हैं उन्हें प्रेरित करें। फिर भी वह न मानें तो उन्हें सामग्री ना दें। जिन लोगों ने कोरोना की जांच नहीं करवाई है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया