रक्षाबंधन तथा बकरीद के चलते बाजार मे उमडी भीड
फोटो परिचय बाजार मे उमडी भीड
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०-सामाजिक दूरी का उडा माखौल,कोरोना बीमारी के संक्रमण का खतरा बढा
जालौन। नगर में रक्षाबंधन तथा बकरीद के मौके पर बाजार में उमड़ी भीड़। दुकानों पर नहीं दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का कानून जिसके कारण कोरोना बीमारी फैलने का खतरा बढ़ा।
त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए तथा दो दिन बाजार में लॉकडाउन के देखते हुये शुक्रवार को बाजार में भारी उमड़ी भीड़। भीड़ अधिक होने के कारण बाजार में जगह-जगह जाम की स्थिति भी पैदा हो गयी। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तो वहीं बाजार में दुकानों पर लोगों में कोई भी कोरोना का भय नहीं दिख रहा। लगातार बाजार में भीड़ होने तथा लगातार कोरोना मरीज निकलने के कारण नगर में और कोरोना बीमारी के फैलने का और खतरा उत्पन्न हो गया है। तो वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन भीड़ रोकने में नाकाम रहा।
फोटो परिचय राखी की दुकानो पर रौनक फीकी
कोरोना महामारी के चलते राखी की दुकानो पर रौनक फीकी
रक्षाबंधन के त्यौहार के मौके पर राखी की दुकानों पर नहीं दिख रही रौनक। बाजार में राखी की दुकानें बहुत कम संख्या में खुली मिली। वही चाइनीज राखी दुकानों पर से हुई गायब। देसी निर्मित राखी का बोलबाला रहा। जिसके कारण राखी की संख्या कम दुकानों पर रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें