‘प्रेरणा किराना स्टोर पर मिलेंगे स्वनिर्मित प्रोडक्ट्स’
फोटो-प्रेरणा किराना स्टोर्स का उद्घाटन करते ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्टोर का उद्घाटन किया ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने
कोंच। महिलाओं के स्व रोजगार एवं स्वाबलंबन हेतु चलाई जा रही आजीविका मिशन योजना के तहत शासन के निर्देश पर शुक्रवार को विकास खंड कार्यालय के ठीक सामने ब्लॉक की ही दुकानों में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित की जाने वाली दुकानों का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख ऐंद्रकुमार निरंजन व बीडीओ शुभम बरनवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रेरणा किराना स्टोर सतोह समूह, प्रेरणा स्टोर भरसूंड़ा समूह, प्रेरणा कैंटीन अंडा समूह, प्रेरणा कंप्यूटर की दुकान अंडा समूह की महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही है। उक्त दुकानों पर समूहों से जुड़ीं महिलाओं द्वारा स्व निर्मित सामान की बिक्री आमजन के लिए की जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि शासन की मंशा है कि महिलाएं स्व रोजगार कर स्वावलंबी होकर अपनी आय बढाएं और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाएं। ये दुकानें समूह की महिलाओं के लिये मील का पत्थर साबित होंगीं। इस मौके पर एडीओ नरेशचंद्र दुबे, विपिन गुप्ता, सचिव पवन तिवारी, मनोज चतुर्वेदी, मुन्नालाल, बसीम खान, शिल्पी राजपूत, पूनम सिंह, आराधना, रेखा, श्यामा, कल्पना, पूजा, भूरी, बबली, रिंकी, किरण आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें