माहौल बिगाड़ने के प्रयास मे ईंटों चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत
ईटों से सियाराम शिवहरे के साथ संजय गुप्ता नीलकमल भोला पाठक की संयुक्त रिपोर्ट
ईटो चौकी क्षेत्री के ग्राम रमानीपुर हस्नैन पुत्र आजाद खाँ शौच क्रिया करने एक खेत पर गया था! खेत की रखवाली कर रहे नीरज सिंह पुत्र कमल सिंह ने उससे दूसरे खेत में शौच क्रिया के लिए जाने को कहा! जिसको लेकर दोनों मे कहासुनी हो गयी! सुबह कुछ बाहर के लड़को ने आकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया! जिससे दोनों पक्षों मे फ़िर से आपस मे तूतू मेमे होने लगी! सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष गोहन राजीब बैस ईंटों चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत एस आई जयवीर सिंह फ़ोर्स के साथ पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण कर लिया! क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा ने पहुंचकर मुआयना किया! माहौल बिगाड़ने के प्रयास मे ईंटों चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कराया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें