कोरोना की खौफनाक रफ्तार......एक दिन में 47 संक्रमित



मनोज कुमार शिवहरे के साथ रविकान्त दुवेदी एवं दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
उरई। जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में स्थित जिला जेल आजकल कोरोना के खौफ के साये में है। आज सामने आये 47 कोरोना संक्रमितों में 37 अकेले जेल के हैं। 6 मुख्यालय उरई के व शेष 4 जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से हैं। 
आपको बता दें कि जनपद में पूर्व में तुलसीनगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है एवं पूर्व में ग्राम अकबरपुर इटौरा तहसील कालपी के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है व पूर्व में मु० रामचबूतरा में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।
इसके पूर्व में ग्राम अण्डा तहसील कोंच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।
पूर्व में जिला कारागार उरई में कुछ व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में आज 37 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। 
इसके साथ ही जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग चल रही है जिसमें से 06 व्यतियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिसमें से 01 व्यक्ति पुलिस लाइन उरई, 01 व्यक्ति गांधीनगर उरई एवं 01 व्यक्ति जयप्रकाश नगर कोंच, 01 व्यक्ति तोपखाना जालौन, तथा 01 व्यक्ति स्टेशन रोड उरई व 01 व्यक्ति बघौरा उरई के निवासी हैं। 
जनपद में दिनांक 30 जुलाई 2020 को 47 नये कोरोना संक्रमित सामने आये हैं। इन नये संक्रमितों को जोड़ कर अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 410 हो गई है कुल कोरोना संक्रमितों में 09 व्यक्तियों की अब तक मौत हो चुकी है। 
साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों में 239 कोरोना संक्रमित अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। नये संक्रमितों को जोड़ कर तथा ठीक हुए संक्रमितों को घटा कर जनपद में वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 162 है।
यहां हम आपको जानकारी दे दें कि जनपद में अब तक कुल 11392 सेम्पल लिये जा चुके हैं। कुल 10316 जांच रिपोर्टें अब तक आ चुकी हैं। भेजे गये कुल सेम्पलों में अब तक 109 सेम्पल रिजेक्ट हो चुके हैं। जनपद में अब तक कुल 967 जांच रिपोर्टें आना अभी शेष हैं।
यहां हम आपको एक खास जानकारी दे दें जिसे जानने की आपकी भी इच्छा होगी। यह जानकारी है कि वर्तमान में संक्रमितों में कितने संक्रमित कहां हैं। तो आपको बता दें कि सी.एम.ओ. ऑफिस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जनपद में वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों में 26 उरई, 10 कोंच, 11 कालपी, 4 जालौन। माधौगढ़ में इस समय कोई संक्रमित नहीं है। 4 नदीगांव, 5 कदौरा, और 1 संक्रमित कुठौंद में है। बाद बाकी जो संक्रमित हैं वे जिला जेल के हैं। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया