कोरोना जैसी महामारी में झोलाझाप डॉक्टरों की अनदेखी कर रहा स्वास्थ्य विभाग






मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। कोरोना जैसी महामारी में झोलाछाप डॉक्टरों की पौ बारह हो रही है। जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी में लोग डर के कारण सरकारी अस्पतालों में जाने से बच रहे है।जिससे वह अपना इलाज झोलाछाप डॉक्टरों से दवा लेकर करा रहे है। झोला छाप डॉक्टरों के बारे में कहा जाए तो इन पर भी स्वास्थ्य विभाग महकमा मेहरबान है। क्योंकि न तो इनके पास कोई डिग्री है और न ही कोई अनुभव।जो पहले गलियों में टेक्सी चलाते थे वो आज खुलेआम मरीजो का इलाज कर रहे है। पिछले वर्ष वरिष्ठ नागरिकों ने झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत की तो स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर पुरानी मऊ एक क्लीनिक पर छापेमारी की तो चिकित्सक दौड लगाकर भागा लेकिन ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसे जेल भी जाना पड़ा था।लेकिन स्वास्थ्य विभाग की खाऊ कमाऊ कार्यशैली के कारण फिर से वह गरीब मरीजो की जान से खिड़बाड करने में जुट गया। ऐसा ही मऊरानीपुर के क्षेत्र के हर गांव में झोलाछाप डॉक्टर बनकर मरीजो की जान से खिलबाड़ हो रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है।


 

 



 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया