1962 में जनपद जालौन से प्रकाशित प्रथम दैनिक, 'दैनिक कृष्णा' अपने नए कलेवर में आज आप सब पाठकों के मध्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। बुन्देलखण्ड की प्रमुख खबरों के साथ हम आपके बीच सदैव सही ख़बर सबसे पहले पहुँचाने को कृत संकल्पित हैं।
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)कालपी नगर की बहू व आईएएस अधिकारी की पत्नी डा0 अर्पणा सिंह गत दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया तथा सिल्वर कैटेगरी में मिसेज यूपी का खिताब जीता। ज्ञात हो गत दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होटल रमाडा में आयोजित प्रतियोगिता में 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा यह आयोजन मधू कमल मोशन पिक्चर्स की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें कालपी नगर की बहू व टरननगंज कालपी निवासी आईएएस अधिकारी मानवेंद्र प्रताप सिंह जोकि असम राज्य में अपनी सेवाएं दे रहे है कि पत्नी डा0 अर्पणा सिंह ने भाग लिया जिसमें सिल्वर कैटेगरी में मिसेज यूपी चुना गया। सिल्वर कैटेगरी में आयोजित प्रतियोगिता में आयु वर्ग के हिसाब से विजेता का चयन किया गया तथा साड़ी व इवनिंग गाउन राउंड के बाद दिये गये सवालों के बेवागी से जबाब के बाद जजो के निर्णायक मण्डल मिसेज बर्ड 2001 डा0 अदिति गोवित्रकर,मिस इंडिया 2020 रनर अप मान्यता सिंह,अभिनेत्री चित्रांशी रावत,आरजे राशि और अजेश जायसवाल ने डा0 अर्पणा सिंह को इस खिताब के लिये घोषित किया। इस दौरान आयोजक मण्ड...
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।नाबालिक छात्रा के साथ एक शिक्षक ने दुष्कर्म कर उसकी अस्मत लूटी, छात्रा का आरोप है उक्त शिक्षक द्वारा उसको नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ ब्लैकमेलिंग किया जाता था।, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा । नगर के एक मोहल्ले की नाबालिक छात्रा तथा उसके पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मोहल्ला चुरखी बाल निवासी दीपेश कुशवाहा पुत्र तुलाराम एक प्राइवेट शिक्षक है जो उसकी बेटी को घर पर कोचिंग पढ़ाने आता था, 1 अप्रैल को वह घर में अकेली थी तभी शिक्षक एक कोल्ड ड्रिंक लेकर आया और उसने उसे पिला दिया उसमें नशीला पदार्थ मिला होने से वह बेहोश हो गई तभी उसने उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो भी बना लिया , तथा वह बेहोशी की हालत पर छोड़कर भाग गया । जब मेरे पिता आए तो मैने पूरी घटना को बताया, आरोपी शिक्षक द्वारा उसे तथा उसके पिता को धमकी दी गई कि अगर उसने इसकी शिकायत की तो वह अश्लील वीडियो को वायरल कर देगा, इसी असमंजस के चलते समय निकलता रहा आज उसने...
पकडे गये आरोपियों के पास से 17 लाख 80 रुपये व सोने की बरामद हुई हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) कोतवाली पुलिस ने फर्जी बैनामा काण्ड में शामिल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 17 लाख 80 हजार रुपए नगद के साथ भारी बजनी सोने की चैन व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। सीओ डा.देवेन्द्र पचौरी ने पत्रकारों को बताया कि विगत दिनों फर्जी दस्तावेजों के सहारे क्षेत्र के ग्राम छौंक गांव निवासिनी विद्या देवी पत्नी रघुवीर सिंह की हाईवे स्थित जमीन गाटा संख्या 81 रकवा 2.800 हेक्टेयर भूमि की बिक्री लगभग दो करोड रुपए में कर दी गयी थी। जब जमीन का फर्जी बैनामा होने की जानकारी असली विद्या वती को हुई तो उन्होने मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की थी हालाकि आनन फानन उक्त बैनामा खारिज कर दिया गया था लेकिन खरीददार कोमल सिह व जितेन्द्र सिंह को ठगे जाने का अहसास तो उन्होनें मामले की शिकायत पुलिस से की थी और सीओ की विस्तृत जाँच के बाद 30 सितम्बर को पुलिस ने 6 नामजद और 7 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओ में मुक़दमा दर्ज कर लिया था। मुक़दमा दर्ज होते ही सक्रिय हुई पुलिस ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें