कोंच संक्षिप्त समाचार.......


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार


पिकप ने टक्कर मार कर घायल किया


कोंच। थाना रावतपुरा मध्यप्रदेश के ग्राम बरुआ निवासी हीरेन्द्र सिंह पुत्र कृपाल ने कोंच कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 22 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी प्लेटिना बाइक नं. यूपी 92 वाई 8926 पर आ रहा था तभी कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा के समीप पिकप नं. यूपी 78 एफटी 6790 के अज्ञात चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह सडक़ पर गिरकर घायल हो गया और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद पिकप चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात चालक के खिलाफ भादंवि की दफा 279, 338 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।


 


तमंचा और कारतूस सहित धरा गया एक


कोंच। शुक्रवार को थाना कैलिया पुलिस ने एक शातिर व्यक्ति को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। कैलिया थानाध्यक्ष विनय दिवाकर को मुखबिर से सूचना मिली को एक व्यक्ति तमंचा लेकर जा रहा रहा जिस पर उन्होंने फौरी संज्ञान लिया और एसआई सत्यपाल सिंह व पुलिस बल के साथ असूपुरा तिराहे पर पहुंच गए और घेरा बंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास एक 315 बोर तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति का नाम सुरेंद्र उर्फ बाबा पुत्र शिरोमणि निवासी भड़ारी बताया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया है।


 


मोहल्ले में गाली गलौज कर रहे दो नपे शांतिभंग में


कोंच। कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है। मालवीय नगर में प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद तथा गांधीनगर में योगेश पुत्र भगवान दास अपने अपने मोहल्ले में अनावश्यक गाली गलौज कर रहे थे। सूचना पहुंचे सुरही चौकी इंचार्ज मदन पाल ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया