जालौन संक्षिप्त समाचार.......
बगैर मास्क के बाईक चला रहे 15 चालको के चालन काट 3500 रुपया सम्मन शुल् बसूला गया
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट
जालौन। बिना मास्क लगाये बाइक चला रहे 15 वाहन चालकों से 3500 रुपये सम्मन शुल्क वसूल कर उनके चालान काटे। स्थानीय पुलिस को इस प्रकार की कार्यवाही से बगैर मास्क लगाकर चलने वाले लोगों में मचा हड़कंप। कोतवाल रमेश मिश्रा, चौकी इंचार्ज संजीव कुमार दीक्षित ने गुरुवार को बाजार में पैदल गस्त कर बिना मास्क के बाइक चला रहे चालकों को रोककर उनके चालान काटकर 3500 रुपये सम्मन शुल्क वसूला। तो वहीं पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से बिना मास्क लगाये चलने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
दंबगो द्वारा छिडिया पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत
जालौन। दबंगों द्वारा छिड़िया पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे दरवाजा लगाये जाने की शिकायत पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से की।
हरीपुरा निवासी सेवाराम ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही दबंग सुरेश छिड़िया में अवैध रूप से कब्जा कर उसमें दरवाजा लगा रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें