हाई स्कूल मे जिले मे आये टापटेन छात्र को विधायक जी ने किया सम्मानित


रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरें
माधौगढ जालौन कस्वा कुठाैन्द के आकाश सिह पुत्र देवेन्द्र सिह चौहान निवासी टाबर मुहल्ला कठौन्द ने श्री महावीर इन्टर कालेज नीमगांव से हाई स्कूल मे 539/ 600 अकं प्राप्त कर 89. 83 प्रतिशत बना कर जिले मे टाप टेन छात्रो मे अपना नाम दर्ज करवा लिया है ।
माननीय श्री विधायक मूलचन्द निरंजन जी ने भा जा पा कार्य कर्ताओ के साथ छात्रआकाश सिह के घर जाकर छात्र को डायरी पेन शोल आदि सामान देकर सम्मानित किया।
छात्र का सम्मान करने मे क्षेत्रिय कानपुर बुन्देल खन्ड  सयस्य श्री आशीष चतुर्वेदी जी एवं आर एस एस के भाईचारा के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अभिनव दीक्षित जी एव श्रीमहावीर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री वृजेन्द्र सिह राठौड वावली  दुर्गा भदोरिया अरविन्द सिह सेगर कुठौद धीरेन्द्र सिह सेगर देवेन्द्र सिह चौहान आदि लोग सम्मलित रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया