एसआई  की भावभीनि विदाई


मनोज कुमार शिवहरें के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट 
उरई (जालौन) - एसएसआई राहुल सिंह  का जनपद जालौन से स्थानांतरण होने पर भावभीनि विदाई दी गयी।
विगत  अधिक‌ समय से कोतवाली उरई में तैनात  राहुल सिंह  स्थानांतरण होने पर पूरे स्टाफ व समाजसेवियों ने उन्हें पुष्प माला पहनाकर भावभीनि विदाई दी हालांकि यदि देखा जाये तो एसएसआई ने अपने कार्यकाल के दौरान अपना दायित्व का निर्वहन बखूबी निभाया है फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण व विवेचनाओं का समाधान शीघ्र निपटाया है व  परिसर में आये फरियादियों को वापस मायूश नही होने दिया उनकी समस्या का समाधान संतुष्ट रुप से किया है   इस मौके पर समाजसेवी राकेश शिवहरे ने साल  पहनाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया एवं पूरे स्टाफ ने  एसएसआई राहुल सिंह  को भावभीनि विदाई दी व उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना   साथी अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया