एसआई के सेवा निर्वत पर कोतवाल सहित पूरे स्टाप ने विदाई करते हुये रामचरित्र मानस ग्रंथ की पुस्तक भेट की
फोटो परिचय विदाई समारोह
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। एस आई त्रिलौकी नाथ मिश्रा के सेवानिर्वत होने पर उन्हे कोतवाल सहित पूरे स्टाप ने उन्हे विदाई करते हुये उनके कार्यो की प्रशंसा की।
कोतवाल रमेश मिश्रा ने जस आई त्रिकोली नाथ मिश्रा के सेवा निर्वत होने पर उन्हे रामचरित्र मानस ग्रंथ को देते हुये उनके कार्यो की प्रंशंसा करते हुये कहा।कि हम उनके साथ कम रहे।लेकिन इतने ही दिनो मे उनके द्वारा किये गये कार्यो से हमे एक नयी सीख मिली।उनके द्वारा निस्तारित शिकायतो को इस प्रकार हल किया गया कि उसमे किसी भी प्रकार से कोई भी त्रुटि नही रहती थी।यह दौर सभी के साथ आयेगा।अब जीवन के शेष दिन अपने परिवार के साथ बिताने का समय आ गया।पूरी नौकरी काल मे भागम भागम जिंदगी मे न तो वह परिवार मे समय दे पाये ओर न ही वह पूजा पाठ कर सके।अब सेवा निर्वत होकर परिवार के साथ बिताने तथा इस रामचरित्र मानस की पुस्तक को पढकर पूजा पाठ करने का समय आ गया।इस मौके.पर एस आई रामनरेश,रामचंद,चौकी.इंचार्ज संजीब दीक्षित ,हेड मुहर्रर शेर सिंह सहित पूरा स्टाप मौजूद रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें