दलदल में तब्दील हुआ रास्ता, कैसे निकलें लोग


फोटो-दलदल बना नर्सरी बालाा रास्ता


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  


* मामला एसआरपी इंटर कॉलेज के पास नर्सरी का, दूसरी तरफ है सैकड़ों की आबादी


कोंच। एसआरपी इंटर कॉलेज के पास स्थित नर्सरी का रास्ता नहीं बनने से वहां भीषण दलदल बन गई है जिससे लोगों को वहां से निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नर्सरी के उस तरफ तमाम घर बने हैं और सैकड़ों की आबादी वहां निवास करती है जिसे काम धंधे और रोज की जरूरतों को पूरा करने के लिए रोजाना दलदल से गुजर कर आना जाना पड़ता है लेकिन पालिका ने आज तक उसकी सुधि नहीं ली है जिससे लोगों में गुस्सा है।


गौरतलब है कि एसआरपी इंटर कॉलेज के पास वन विभाग की नर्सरी है जिसके बीचोंबीच का रास्ता कच्चा है। नर्सरी के दक्षिण में सटा हुआ मलंगा नाला है और मलंगा नाले के दूसरी तरफ सैकड़ों की संख्या में घर बने हैं जहां तमाम आबादी रहती है। इसके अलावा सिंह वाहिनी मंदिर, काली जी मंदिर और मोक्षधाम के लिए भी लोग उसी रास्ते का उपयोग करतेे हैं। वहां की आबादी केे अलावा अन्य लोगों के निकलने के लिए एकमात्र यही नर्सरी बाला कच्चा रास्ता है। इलाकाई लोग लंबे अरसे से उक्त रास्ते के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं लेकिन पालिका प्रशासन ने आज तक उनकी मांग पर कान नहीं दिए हैं जिसके चलते नागरिकों को भारी मुसीबत से जूझना पड़ रहा है। नागरिकों उदयसिंह, सुघरसिंह, पवनकुमार, माताप्रसाद, हरिबाबू, अवधेश, हरिओम, रामानंद मास्टर, प्रेम सिंह, उमाचरण आदि का कहना है कि पूर्व पालिकाध्यक्षा विनीता सीरौठिया के कार्यकाल में मलंगा नाले पर पुल का निर्माण करा दिया गया था जिससे लोगों को काफी राहत हो गई है, लेकिन नर्सरी बाला रास्ता अभी भी कच्चा होने की बजह से बारिश के मौसम में यह रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है और आवागमन ठप हो जाता है। अगर लोगों को कहीं आना जाना है तो उसी दलदल में से गुजर कर जाना पड़ता है। कई बार पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर खींचा गया है लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही है। इन लोगों की मांग है कि रास्ते का निर्माण कराया जाए ताकि यहां के लोग भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें।


 


इंसेट मेें-



फोटो-ईओ नगर पालिका बुद्घिप्रकाश


निजी संस्था की भूमि होने के कारण नहीं बन सकी सडक़-ईओ


कोंच। इस बाबत जब ईओ नगर पालिका बुद्घिप्रकाश से पूछा गया तो उनका कहना है उक्त रास्ता पालिका की मिल्कियत नहीं है बल्कि संभवत: एसआरपी इंटर कॉलेज की भूमि है जो वन विभाग लीज पर लिए है जिसके चलते यह सडक़ नहीं बन पा रही है। यदि इलाकाई लोग संबंधित संस्था का अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दें तो पालिका को उक्त रोड बनवाने में कोई दिक्कत नहीं है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया