बरसात के पानी के निकलने को लेकर दो पक्ष आपस मे भिडे
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट
जालौन। घर से बरसात के पानी के निकलने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े। मामला कोतवाली तक पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच शुरू की। प्रतापपुरा निवासी सावित्री देवी पत्नी किशन कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने गयी थी कि मोहल्ले की ही गीता देवी छत पर बरसात के पानी को निकलने के बारे में कहासुनी हो गयी तो वही गीता देवी सावित्री के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि सावित्री के पति तथा पुत्र और भाई पर गाली गलौज तथा मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुये कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच शुरू की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें