अयोध्या गई जालौन के कोंच से दोहर मन्दिर की पवित्र मिटटी
पुरुषोत्तम दास रिछारिया
उरई। कोंच। अयोध्या में बनने जा रहे भगवान श्रीराम के मंदिर के भूमिपूजन के लिए पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं, देशभर के पवित्र स्थानों से अयोध्या के लिए पवित्र मिट्टी भेजी जा रही है। इसी क्रम में जालौन के कोंच कस्बे में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर दोहर सरकार से भी मिट्टी भेजी गई है, जिसके लिए संघ, विश्व हिंदू परिषद्, बजरंगदल एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पवित्र मिट्टी एकत्रित कर हवन पूजन किया और भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए भेजा है।
बता दें कि जालौन जिले के कोंच कस्बे में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर दोहर सरकार से अयोध्या में बनने जा रहे भगवान राम के मंदिर के लिए मिट्टी भेजी गई है, जिसका हवन पूजन मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं नगर संघ चालक नरोत्तमदास स्वर्णकार, नगर कार्यवाह पवन झा, विहिप नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, बजरंग दल संयोजक आकाश उदैनिया, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी और कस्बे के रामभक्तों द्वारा किया गया। इस दौरान भगवान श्री राम के भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला और भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने की खुशी में जयकारे लगाए गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें