अचानक घर मे लगी आग से घर गृहस्थी सहित अनाज जल कर हुआ खाक


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०-दमकल गाडी को सूचना देने पर भी नही पहुची गाडी
जालौन। अचानक घर में लगी आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दमकल को सूचना देने पर भी नहीं पहुंची दमकल से ग्रामीणों में रोष व्याप्त। ग्राम खनुवा महेंद्र सिंह राजावत के यहां गुरुवार को अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी। इतना ही नहीं आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि  घर में टीवी घर गृहस्ती के सामान के साथ अनाज को ही जलाकर राख कर दिया। उनके घर से ही सटे उनके परिवारीजनों के घर में भी आग में अपना रौद्र रूप दिखाया। जिसके चलते रघुराज सिंह, पप्पू,  तथा बब्बू राजा के मकान में रखे घर गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया। उनका भी कच्चा मकान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पीड़ित परिवार के लोगों के अलावा ग्रामीणों ने दमकल को दी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब कोई दमकल की गाड़ी नहीं आयी तो ग्रामीणों ने एकजुट होकर साहस दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया लेकिन दमकल के खिलाफ ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया