उज्ज्वल भारत अभियान के तहत ओवर ब्रिज की स्ट्रीट लाईटों को शीघ्र चालू कराने जाने की माँग
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर(झाँसी)। उज्जवल भारत अभियान के जिला उपाध्यक्ष झाँसी/ सुपरवाईजर, केन्द्र संचालक एवं समाजसेवी अनिल डेंगरे ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं जल सेतु निगम डिपार्टमेन्ट को ऑनलाईन भेजे पत्र में बताया गया कि नेशनल हाईवे मऊरानीपुर झाँसी उत्तर प्रदेश के 75 एवं 76 लाईन पर बना नवीन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हुये लगभग 6 महीने हो गये है। जिसके चलते जो स्ट्रीट लाईटें लगायी गयी वह शो पीस रुप में उदासीन बनी देखी जा रही है। जिससे दुर्घटना होने का काफी डर मडरा रहा है। कारण कि जो ओवर ब्रिज बनाया गया उसमें काफी खतरनाक मोड से गुजरना पडता है। जिसमें आप फोटो में साफ तौर पर देखे सकते है कि रात्रि में ओवर ब्रिज पर विकराल स्थित देखने को मिलती है। जिसमें दुर्घटना का डर मडराता देखा जाता है। इस सम्बन्ध में ओवर ब्रिज की स्ट्रीट लाईटों को शीघ्र अतिशीघ्र चालू कराने की माँग की गयी। जिससे लोगों को ओबरब्रिज से रात्रि में निकलने पर दुर्घटना का भय खत्म हो सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें