टिड्डी दल के प्रकोप की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये जनपद की गयी कन्ट्रोल रूम की स्थापना
रविकान्त दुवेदी के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
उरई। जिला कृषि रक्षा अधिकारी जालौन स्थान उरई अमर सिंह ने कार्यालय ज्ञाप के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद में टिड्डी दल के प्रकोप की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में स्थापित विकास भवन में स्थित कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी हैं। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नं0 05162-252712 है, जो विकास भवन के जिला कृषि अधिकारी जालौन स्थान उरई के कृषि कक्ष में स्थापित हैं। यह कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे कार्य करेगा। जिसमें कर्मचारी श्री हरिश्चन्द्र निरंजन, बरि0प्राव0सहा0 ग्रुप-बी मो0नं0 9421536930 समय प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक, श्री अरविन्द कुमार यादव, बरि0प्राव0सहा0 ग्रुप-बी मो0नं0 9450039654 समय अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं श्री रामलखन ओमरे, बरि0प्राव0सहा0 ग्रुप-बी मो0नं0 9415453604 समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक कार्यरत रहेगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें