तहसील उरई के ग्राम चौरासी स्थित प्राथमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन
रविकान्त दुवेदी के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
उरई। तहसील उरई के अन्तर्गत ग्राम चैरसी स्थित प्राथमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोरोना गाइड-लाइन के अन्तर्गत छोटे स्तर पर किया गया। इसमें सीमित संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी देखने को मिली तथा उपस्थित व्यक्तियों के मध्य फिजीकल एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये श्री विवेक कुमार सिंह सी0जे0एम0/प्रभारी सचिव, ने बाल अधिकार एवं पोक्सो एक्ट के साथ साथ कोरोना वायरस से बचाव सम्बन्धी उपाय विस्तार से बताये। सेव द गर्ल चाइल्ड विशय पर बोलते हुये अपर शोधाधिकारी श्री अकील अहमद ने कहा कि गर्भ में पल रही बालिका को भी जन्म लेने का हक है। इसलिये उसे गर्भ में न मारें, बल्कि उसे सम्मान से जन्म लेने दें और लड़को की तरह उसे भी पढायें-लिखायें तथा उन्हें भी सारे अधिकार व सुविधायें दें जो प्रायः लड़कों को दी जाती हैं। तहसील विधिक सेवा समिति उरई के सचिव/तहसीलदार श्री कर्मवीर सिंह ने राजस्व संबंधी चल रही योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि कोरोना गाइड-लाइन के कारण भीड़ इकठ्ठा करने पर रोक है, इसलिये यहां जितने लोग भी उपस्थित हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि वह यहां दी गयी जानकारी को गांव के अन्य लोंगो तक भी पहुंचायें। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के रीडर श्री अश्वनी कुमार, ग्राम प्रधान श्री अशोक कुमार, श्री हरीश कुमार राठौर,श्री देवेन्द्र तिवारी, पीएलवी टीम लीडर श्री करन सिंह यादव, श्री योगेन्द्र सिंह तखेले, श्री महेश सिंह परिहार, श्री दीपक नारायण, श्री धमेन्द्र कुमार श्री रामदेव चतुर्वेदी श्री देवेन्द्र सिंह आजाद, लेखपाल श्रीमती जामिन्दी देवी समेत चुनिन्दा ग्राम वासी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें