ताहरपुरा के दो घरों में चोरों का धावा, जेवर व नगदी समेत लाखों का माल पार
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* पीडि़तों ने तीन संदिग्धों पर जताया शक, पुलिस को दी नामजद तहरीर
कोंच। कोतवाली अंतर्गत ग्राम ताहरपुरा में 25/26 जून की दरमियानी रात चोरों ने दो घरों को निशाने पर लेकर जेबर नकदी पार कर दिए। पीडि़त ग्रामीणों ने कुछ लोगों पर चोरी का संदेह जताते हुए नामजद तहरीर कोतवाली में दी है। घनश्याम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती 25/26 जून की रात जब उसके परिजन घर की छत पर सो रहे थे तभी चोर कमरे के दरवाजे की कुंडी खोलकर घुस आए और वहां रखे सोने की झुमकी, टोक्स, 19 तोला चांदी की तोडिय़ां 10 तोला चांदी के मीना, एक तोला की चांदी की जंजीर, एक चांदी की चूड़ी, एक बूंदा और एक पैंडल तथा वहां रखी 10 हजार की नगदी चोरी करके भाग गए। दूसरी पीडि़ता मणि वर्मा ने बताया कि जब उसके परिजन घर के आंगन में सो रहे थे तभी चोरो ने कमरे को खोलकर वहां रखी 10 हजार की नगदी, 10 तोला चांदी की पायलें तथा सोने के टोक्स चोरी करके भाग गए। पीडि़तों ने तहरीर में गांव के ही तीन संदिग्धों के नाम भी बताए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें