सीएचसी नदीगांव में हडक़ंप, किया जा रहा है सेनेटाइज
सीएचसी नदीगांव को सेनेटाइज करता नगर पंचायत कर्मी
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कस्बे के मालवीय नगर में रहने बाला कोरोना संक्रमित नदीगांव सीएचसी में कर्मचारी है सो वहां भी हडक़ंप मचा हुआ है। सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेन्द्र भिटौरिया ने अस्पताल में जारी सभी सेवाओं को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है और नगर पंचायत कर्मी अस्पताल को सेनेटाइज करने में लगे हैं। संक्रमित के संपर्क में आनेे बाले अस्पताल के दस कर्मचारियों को भी सैंपलिंग के लिए भेजा जा रहा है। गौरतलब यह भी है कि सीएचसी कर्मियों के संपर्क में तमाम रोगी भी आए होंगे जिन्हें चिन्हित करने की जरूरत है ताकि उनकी भी सैंपलिंग कराई जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें