समाज को बदलने का रंगमंच उचित माध्यमःडॉ. अनिल अविश्रन्त


रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
0 सामाजिक जागरूकता का माध्यम है रंगमंच-डा. नईम बॉबी
कोंच(जालौन)। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) कोंच इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय ऑनलाइन थिएटर कार्यशाला के छठवें दिन कार्यशाला प्रशिक्षक, फिल्म एवं टीवी अभिनेता आरिफ शहडोली ने कहा कि रंगकर्म करते समय रंगकर्मियों को घरेलू एवं अनुपयोगी वस्तुओं का प्रयोग नाट्य मंचन करते समय करना चाहिए, इससे रंगकर्मी की आत्मीयता नाटक के प्रति बढ़ती है।
उन्होंने कहा कि रंगकर्मियों को चाहिए कि अधिक से अधिक नाटकों को पढ़ें, उनके बारे में चिंतन करें, उनकी विषय वस्तु के आधार पर कल्पनाशीलता को विकसित करें तथा एकल अभिनय के माध्यम से अपने हुनर को विकसित करें। कार्यशाला के अतिथि वक्ता एवम् प्रगतिशील लेखक संघ झांसी के अध्यक्ष डॉ अनिल अविश्रंत ने कहा कि युवाओं को समाज बदलने के लिए रंगमंच को अपनाना चाहिए उन्होंने कहा कि  युवा ही राष्ट्र निर्माता होता है। युवा ही समाज को दशा और दिशा देता है। युवाओं को चाहिए कि सामाजिक बदलाव और समाज के बेहतर निर्माण हेतु युवा जनपक्षीय संस्कृति को अपनाए आपको बताते चलें कि कोंच क्षेत्र में रंगमंच की सोच को बहुमुखी प्रतिभाओं को इप्टा के द्वारा रंगमंच प्रदान करने के लिए डॉ मुहम्मद नईम ने उन गर्दिश के दिनों में जी तोड़ मेहनत की जब लोग अपने बच्चों को रंगमंच से दूर रखने की सोच रखते थे लेकिन नईम बॉबी ने उन बिषम परिस्थितियों में भी साधन के अभाव रहते हुए भी बच्चों को रंगमंच से जोड़ा और लोगों को अपनी सोच बदलने के लिए मजबूर किया इनके प्रयासों की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला संयोजक एवं इप्टा कोंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मुहम्मद नईम बॉबी ने किया और स्वागत संरक्षक अनिल कुमार वैद ने किया एवं आभार रंगकर्मी ट्रिंकल राठौर ने व्यक्त किया। कार्यशाला का प्रारम्भ रंगकर्मियों द्वारा इप्टा गीत ‘‘बजा नगाडा शान्ति का, शान्ति का, शान्ति का’’ की प्रस्तुति से हुआ। रंगकर्मी युनूस मंसूरी, अंकुर राठौर, भानुप्रताप  ने जनगीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर इप्टा कोंच, झांसी, उरई, छतरपुर के रंगकर्मियों ने सहभागिता की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया