सड़क से सटाकर बनाई जा रही नाली से अन्तर्प्रांतीय सड़क मार्ग होगा ठप
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
माधौगढ। सड़क से सटाकर नाली बनवाकर लोक निर्माण विभाग अति व्यस्त मार्ग को बर्बाद करने पर आमादा है ।
जनपद के प्रसिद्ध एवं मुख्य तीर्थ पंचनद पर्यटक स्थल की ओर जाने वाला इकलौता मार्ग ग्राम जगम्मनपुर में कनरहया टोला से होकर गुजरता है यहां 200 मीटर तीव्र ढाल है। इस रास्ते से इटावा, औरैया, कानपुर, भिंड, आगरा, दिल्ली, तथा यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 2 (दिल्ली, आगरा, इटावा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कोलकाता मार्ग) पर पहुंचा जाता है इतने व्यस्त मार्ग पर जगम्मनपुर में पूरे दिन बाहन जाम में फसे रहते है । तीन वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग प्रखंड- 2 के द्वारा यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3.75 मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई थी जो समस्या का कारण बन गई। इससे पूर्व यहां जो सड़क थी वह पर्याप्त चौड़ी थी इसके किनारे एल आकार की नाली होने से ढाल पर पानी निकल जाता था क्रॉसिंग के समय वाहन सड़क से कच्चे में उतरकर भी क्रास हो जाते थे, लेकिन वर्तमान में लोक निर्माण विभाग प्रखंड-1 द्वारा अब २०० मीटर सीसी सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया जिसमें 3.75 मीटर चौडी सडक के बाद सड़क से सटाकर नाली का निर्माण कराया जा रहा है जो तत्काल में ही समस्या का कारण बन जाएगा, क्योंकि अभी जो वाहन क्रॉसिंग के समय सड़क छोड़कर कच्ची जगह में एक पहिया उतार लेते हैं वह नाली निर्माण के बाद संभव नहीं होगा और वाहन गुजारना असंभव हो जाएगा।
उक्त संदर्भ में ग्राम प्रधान जगम्मनपुर राहुल मिश्रा,भाजपा नेता प्रमोद सिंह सेंगर पूर्व सदस्य जिला पंचायत, विजय द्विवेदी भाजपा मंडल महामंत्री रामपुरा, सचेन्द्र सिंह सेंगर गुढा, हरेंद्र सिंह चंदेल सेक्टर संयोजक, राहुल सिंह सेंगर भिटौरा मंडल संयोजक भाजयुमो, अमर सिंह पाल मई सेक्टर संयोजक, संतोष प्रजापत मंडल उपाध्यक्ष, श्री पाल राठौर प्रधान हुसेपुरा जागीर, मोहर सिंह यादव पूर्व प्रधान हिम्मतपुर, श्रीमती प्रीति देवी सेंगर प्रधान गुढा ,श्रीमती शशि प्रभा राजपूत प्रधान महटोली, सुलेखा देवी यादव प्रधान हिम्मतपुर, पवन कुमार राठौर प्रधान छोना ने जिलाधिकारी जालौन, उपजिलाधिकारी माधौगढ़, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रथम से मांग की है कि सड़क निर्माण के बाद दौनो ओर कम से कम 1-1 मीटर की पटरी छोड़कर नाली का निर्माण कराया जाए जिससे वाहन क्रॉसिंग में परेशानी न हो।
सरकारी जगह मौजूद है
वर्तमान में सडक के दोनों ओर अतिक्रमण होने से कहीं कहीं जगह संकरी हो गई है लेकिन ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर सडक निर्माणाधीन स्थल पर पर्याप्त चौड़ाई है किंतु स्थानीय निवासियों ने अतिक्रमण करके सड़क को संकरा कर दिया है । सरकारी अभिलेखों के आधार पर विरोध करने वालों का मुंह बंद करके सड़क तथा नाली निर्माण निर्मित संपन्न कराया जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें